मुंबई, 28 जुलाई वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने पर देश के शेयर बाजारों में भी मंगलवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई।
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का संवेदी सूचकांक कारोबार के शुरुआत दौर में 182.41 अंक यानी 0.48 प्रतिशत बढ़कर 38,117.14 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 50.80 अंक यानी 0.46 प्रतिशत बढ़कर 11,182.60 अंक पर रहा।
एशिया के अन्य बाजारों में भी शुरुआत मजबूती के साथ हुई। वॉल स्ट्रीट में मजबूती से बाजारों में सकारात्मक रुख रहा।
इस बीच, कच्चे तेल का वैश्विक मानक ब्रेंट कच्चे तेल का भाव 0.27 प्रतिशत बढ़कर 44.02 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
निवेशकों का ध्यान हालांकि लगातार बढ़ते कोविड- 19 मामलों पर भी है। वह अमेरिका- चीन के बीच बढ़ती तनातनी पर भी नजरें लगाये हुये हैं। इस बीच दुनियाभर में कोविड- 19 से संक्रमित लोगों की संख्या 1.66 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जबकि 6.6 लाख लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच चुकी है जबकि मरने वालों की संख्या 33,000 से आगे निकल गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)