मुंबई, 12 अगस्त नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक गिर गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी में बिकवाली देखने को मिली।
इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 243.24 अंक या 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,163.77 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 69.60 अंक या 0.61 प्रतिशत घटकर 11,252.90 पर था।
सेंसेक्स में सबसे अधिक लगभग दो प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई। इसके अलावा एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे।
दूसरी ओर एसबीआई, एमएंडएम, मारुति, बजाज ऑटो और टाइटन मुनाफे में कारोबार कर रहे थे।
पिछले सत्र में सेंसेक्स 224.93 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 38,407.01 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 52.35 अंक या 0.46 प्रतिशत उछलकर 11,322.50 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सकल आधार पर 1,013.66 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
कारोबारियों के अनुसार अमेरिकी शेयर बाजार के गिरावट के साथ बंद होने के कारण अन्य एशियाई बाजारों की धारणा कमजोर हुई।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू मोर्चे पर कारखाने के उत्पादन के कमजोर आंकड़ों ने भी निवेशकों की भावनाओं को प्रभावित किया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)