जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा गिरा, निफ्टी 11,600 के नीचे

मुंबई, 17 सितंबर अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने को लेकर अनिश्चितता की बात कहने के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिली और वित्तीय शेयरों के टूटने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिर गया।

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 216.76 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,086.09 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 44 अंक या 0.38 प्रतिशत गिरकर 11,560.55 अंक पर आ गया।

यह भी पढ़े | PF Withdrawal Process Using Mobile App: मोबाइल ऐप की मदद से 2 मिनट में निकालें अपने पीएफ खाते से पैसे, फॉलो करें ये आसन स्टेप्स.

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट आईसीआईसीआई बैंक में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और एलएंडटी भी घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे।

दूसरी ओर एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी और इंफोसिस में तेजी थी।

यह भी पढ़े | SSLC Supplementary Exams 2020: कर्नाटक सरकार 21-28 सितंबर से परीक्षा के दौरान छात्रों के लिए केएसआरटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की दी अनुमति.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 258.50 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 39,302.85 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 82.75 अंक या 0.72 प्रतिशत चढ़कर 11,604.55 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के अनंतिम आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को सकल आधार पर 264.66 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

इसबीच प्रमुख एशियाई बाजार भी लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट पर भी प्रमुख शेयर बाजार घाटे के साथ बंद हुए।

ब्रेंट क्रूड 0.90 फीसदी की गिरावट के साथ 41.84 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)