जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक गिरा, निफ्टी 11650 अंक से नीचे

मुंबई, सात अक्टूबर वित्तीय शेयरों में गिरावट तथा वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेत के कारण बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से अधिक गिर गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 100.60 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 39,473.97 अंक पर आ गया। वहीं एनएसई का निफ्टी भी इस दौरान 23.45 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 11,638.95 अंक पर आ गया।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बीजेपी को दूसरा झटका, उषा विद्यार्थी एलजेपी में शामिल.

सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस सर्वाधिक करीब पांच प्रतिशत की गिरावट में चल रही थी। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर भी गिरावट में चल रहे थे।

हालांकि ओएनजीसी, मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अल्ट्राटेक के शेयर बढ़त में चल रहे थे।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव में समय के साथ-साथ बढ़ता गया भारतीय जनता पार्टी का सियासी ग्राफ.

इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 600.87 अंक यानी 1.54 प्रतिशत बढ़कर 39,574.57 अंक और निफ्टी 159.05 अंक यानी 1.38 प्रतिशत बढ़कर 11,662.40 अंक पर बंद हुआ था।

शेयर बाजार के आंकड़े बताते हैं कि विदेशी निवेशकों ने मंगलवार को बाजार में 1,101.76 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)