मुंबई, 23 अगस्त सूचना प्रौद्योगिकी, बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से सोमवार को सेंसेक्स 226 अंक चढ़ गया। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार को मजबूती मिली।
इसके अलावा सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे मजबूत हुआ। इससे भी बाजार धारणा को समर्थन मिला।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को दो कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट के सिलसिले से उबर गया। दिन में कारोबार के दौरान यह 450 अंक तक ऊपर गया। कारोबार की समाप्ति पर अंत में यह 226.47 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,555.79 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 45.95 अंक या 0.28 प्रतिशत के लाभ से 16,496.45 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे अधिक 4.10 प्रतिशत चढ़ गया। टीसीएस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, टेक महिंद्रा और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे।
वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज ऑटो, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, आईटीसी, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर 2.50 प्रतिशत तक टूट गए।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भारी बिकवाली जारी है। हालांकि, आईटी शेयरों के समर्थन तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच मुख्य सूचकांक लाभ में रहे।
नायर ने कहा, ‘‘मौजूदा सुधार से दीर्घावधि निवेशकों को गुणवत्ता वाले शेयरों को फिर खरीदने का मौका मिलेगा।’’
आनंद राठी के इक्विटी शोध (बुनियादी) प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘‘एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख से भारतीय बाजार बढ़त के साथ खुले। दोपहर के कारोबार में प्रौद्योगिकी, आईटी तथा ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बाजार को समर्थन मिला।’’
उन्होंने कहा कि क्रिसिल रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारतीय कंपनियों के लिए क्रेडिट गुणवत्ता परिदृश्य को संशोधित कर सकारात्मक कर दिया है। इससे भी धारणा मजबूत हुई।
रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, ‘‘मजबूत शुरुआत के बावजूद आज घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा। वैश्विक बाजारों के मजबूत संकेतों से बाजार को कुछ समर्थन मिला। आईटी शेयरों में लाभ से बाजार धारणा बेहतर हुई।’’
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.55 प्रतिशत तक टूट गए।
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे।
इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 2.95 प्रतिशत के उछाल से 66.66 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 17 पैसे की बढ़त के साथ 74.22 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
अजय
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)