नयी दिल्ली, दो अक्टूबर भारत ने रविवार को वर्तमान अकादमिक वर्ष में सीरिया के विद्यार्थियों के लिए 200 छात्रवृतियों की घोषणा की और दोनों देशों ने सहयोग के लिए नवीकरणीय ऊर्जा, औषधि, नागर विमानन और व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसे विभन्न क्षेत्रों की पहचान की।
विशिष्ट क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने का यह निर्णय सीरिया के विदेश मंत्री फायसल मेकदाद और विदेश मंत्रालय में सचिव (वणिज्य, पासपोर्ट एवं वीजा और प्रवासी भारतीय मामले) औसम सईद के बीच मुलाकात के दौरान लिया गया।
सईद रविवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क की यात्रा पर पहुंचे।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने इस बैठक के दौरान नवीकरणीय ऊर्जा, औषधि, उर्वरक, नागर विमानन, व्यावसायिक प्रशिक्षण आदि समेत द्विपक्षीय सहयोग के अहम क्षेत्रों की पहचान की।’’
सईद ने सीरिया के सामाजिक मामले एवं श्रम मंत्री मोहम्मद सैफ अल दीन से भी भेंट की।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘सीरिया के प्रति भारत की विकास एवं मानवीय सहायता के तहत सचिव (सीपीवी एवं ओआईए) ने महात्मा गांधी की 153 वीं जयंती के मौके पर सीरिया के जरूरतमंद लोगों के लिए दमिश्क में दूसरे कृत्रिम अंग शिविर का उद्घाटन किया।’’
इसने कहा कि उन्होंने वर्तमान अकादमिक वर्ष में ‘भारत में पढ़ें’ कार्यक्रम के तीसरे चरण में सीरियाई विद्यार्थियों के लिए 200 छात्रवृतियों की भी घोषणा की तथा पिछले दो चरणों में 1000 सीरियाई छात्र लाभान्वित हुए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)