जमशेदपुर (झारखंड), 31 मार्च : रामनवमी की शोभायात्रा के मद्देनजर शुक्रवार को इस इस्पात शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. धालभूम अनुमंडल अधिकारी पीयूष सिन्हा ने बताया कि लाइसेंस प्राप्त करीब 200 अखाड़ा समितियां शुक्रवार को शहर में रामनवमी से संबंधित विसर्जन शोभायात्राएं निकालेंगी. अधिकारी ने कहा कि उपायुक्त विजया जाधव और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्रों सहित शोभायात्रा के सभी मार्गों का निरीक्षण किया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए.
मानगो, हनुमान मंदिर, मुंशी मोहल्ला मस्जिद, दाइगुट्टू और शास्त्रीनगर जैसे क्षेत्रों को अति संवेदनशील माना जाता है, जबकि खारंगाझार, टेल्को, धतकीडीह और साकची संवेदनशील क्षेत्र हैं. कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस संबंध में एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि जिला प्रशासन ने शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए इन क्षेत्रों में अस्थायी सीसीटीवी और नाइट विजन कैमरे लगाए हैं. यह भी पढ़ें : Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर ‘AAP’ ने जारी की 60 उम्मीदवारों दूसरी सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट
बयान के अनुसार, ये कैमरे शहर भर में पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा लगाए गए हैं. इसके अलावा, शोभायात्राओं पर ड्रोन से भी नजर रखी जाएगी. कुमार ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी कि शुक्रवार रात आठ बजे तक विभिन्न नदी घाटों पर रामनवमी ध्वजों का विसर्जन पूरा हो जाए और शोभायात्राओं को निर्दिष्ट मार्गों से अलग जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, डीजे और गाने बजाने पर भी रोक है.