जम्मू, 29 मई: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक गांव में सुरक्षा बलों ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों के बारे में गुप्त सूचना मिलने के आधार पर सोमवार को वहां तलाशी अभियान चलाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुरानी गांव के एक निवासी ने तड़के कम से कम तीन संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी थी और यह सूचना पुलिस के साथ साझा की थी. यह भी पढ़ें: Manipur Violence: कई जिलों में सुरक्षा बलों और सशस्त्र समूहों में मुठभेड़, कई घायल
अधिकारियों ने कहा कि सेना एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर ली और घर-घर जाकर तलाशी ली लेकिन उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला. स्थानीय निवासियों का दावा है कि एक पखवाड़े में यह दूसरी बार है जब ग्रामीणों ने रात के अंधेरे में संदिग्ध लोगों की गतिविधि देखी है.
उन्होंने सुरक्षा के लिए गांव में एक स्थायी सुरक्षा चौकी की भी मांग की. जनवरी में तीन अलग अलग आतंकी घटनाओं में 10 सैनिकों के शहीद होने और सात आम नागरिकों के मारे जाने के बाद से पुंछ और पास के राजौरी जिलों में सुरक्षा बल सतर्क हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)