देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में तलाशी अभियान दूसरे दिन भी जारी

जम्मू, 23 मई जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए शुरू किया गया तलाशी अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।

किश्तवाड़ जिले में सिंहपोरा-चतरू के शिंगपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद पुलिस, अर्धसैनिक बलों की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को ऑपरेशन त्राशी शुरू किया था। इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था।

एक अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में तीन से चार आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी एवं तलाशी अभियान (सीएएसओ) शुरू किया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘तलाशी अभियान दूसरे दिन भी जारी है। घेराबंदी को मजबूत करने और छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए अभियान को तेज करने हेतु अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।’’

किश्तवाड़ जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही गायकड़ संदीप पांडुरंग को शुक्रवार को जम्मू के सैन्य अस्पताल में श्रद्धांजलि दी गई। पांडुरंग महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के करंदी गांव के निवासी थे। वह किश्तवाड़ जिले में तैनात 17वीं राष्ट्रीय राइफल्स में सेवारत थे।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात ने बृहस्पतिवार को किश्तवाड़ जिले के उस इलाके का दौरा किया जहां आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान शहीद हो गया था जबकि चार आतंकवादियों के अब भी इलाके में छिपे होने की आशंका है।

पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियान की समीक्षा करने और जमीनी स्थिति एवं अभियान की रणनीति का आकलन करने के लिए डीजीपी ने सिंहपोरा-चतरू क्षेत्र का दौरा किया, जहां एक बड़ा आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)