SL-W Beat IND-W, Asia Cup 2024 Final Live Score Board: यहां देखें टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले गये महिला एशिया कप फाइनल का स्कोर बोर्ड
श्रीलंका महिला बनाम भारत महिला (Photo Credits: Twitter)

दांबुला: श्रीलंका में चल रहे महिला एशिया कप 2024 का आज फाइनल मुकाबला खेला गया. भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम के बीच यह फाइनल मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला में आयोजित हुआ. फाइनल मुकाबले में श्रीलंका टीम इंडिया को आठ विकेट से हराकर पहली बार महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम किया हैं. SL-W Beat IND-W, Asia Cup 2024 Final Live Score Update: फाइनल मुकाबले श्रीलंका ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया, पहली बार महिला एशिया कप के खिताब पर किया कब्जा

श्रीलंका:

विष्मी गुणारत्ने रन आउट 01

चमारी अट्टापट्टू बो दीप्ति 61

हर्षिता समरविक्रमा नाबाद 69

कविशा दिलहारी नाबाद 30

अतिरिक्त: 06

कुल योग: (18.4 ओवर में दो विकेट पर) 167 रन

विकेट पतन: 1-7, 2-94

गेंदबाजी:

रेणुका 3-0-23-0

पूजा 3.4-0-29-0

दीप्ति 4-0-30-1

तनुजा 4-0-34-0

राधा 4-0-47-0

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)