जयपुर, 31 मई राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में दो अलग-अलग थानों में नाकाबंदी के दौरान पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने और अवैध रेत से भरे ट्रकों को जबरन ले जाने के आरोप में तीन खनन माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना बुधवार को मलारना डूंगर और बोंली थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर हुई थी।
जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान अवैध रेत का परिवहन कर रहे ट्रक को रोकने पर पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट में शामिल यादराम मीणा सहित अन्य लोगों पर दो अलग-अलग थानों में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि मलारना डूंगर और बोंली थाना क्षेत्र में एक तरह की घटना के बाद इन लोगों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने के मामले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)