लखनऊ, 11 अगस्त : उत्तर प्रदेश में कोविड महामारी की स्थिति में सुधार को देखते हुये अब सप्ताहांत पर होने वाली शनिवार की बंदी समाप्त कर दी गई है. अब सिर्फ रविवार को ही साप्ताहिक बंदी के तहत दफ्तर और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) द्वारा बुधवार को अधिकारियों को दो दिवसीय साप्ताहिक बंद में आंशिक छूट पर विचार करने के निर्देश दिए जाने के बाद यह नयी व्यवस्था की गई है. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रदेश के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों को बुधवार को भेजे गए निर्देश में कहा कि अब सप्ताहांत पर की जाने वाली दो दिन की बंदी की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है अब सिर्फ रविवार को साप्ताहिक बंदी होगी. इसके अलावा सोमवार से शनिवार तक सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक व्यापारिक गतिविधियों की इजाजत होगी.
अवस्थी ने एक अन्य आदेश में प्रदेश में कुछ शर्तों के साथ कोचिंग संस्थानों को संचालित करने की अनुमति भी दे दी है हालांकि यह ताकीद भी की गई है कि कोचिंग के प्रवेश द्वार पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना तथा कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन कराया जाए. उन्होंने कहा कि हर हाल में मास्क के इस्तेमाल और दो गज दूरी की अनिवार्यता तथा सैनिटाइजर की प्रयोग की शर्त लागू रहेगी.गौरतलब है कि बुधवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कहा था कि प्रदेश में कोविड की नियंत्रित स्थिति को देखते हुए दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में आंशिक छूट दिए जाने पर विचार किया जा सकता है, इस संबंध में गृह विभाग विस्तृत दिशा निर्देश प्रस्तुत करे. प्रत्येक स्थान पर प्रत्येक दशा में कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराया जाए. कहीं भी अनावश्यक भीड़भाड़ न हो, पुलिस की गश्त सतत जारी रहे. नवीन व्यवस्था के संबंध में समुचित दिशा-निर्देश प्रस्तुत किये जाएं.
राज्य सरकार ने जुलाई में दिशा-निर्देश जारी किए थे, जिसके अनुसार सोमवार से शुक्रवार तक बाजार, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी गई थी, जबकि शनिवार और रविवार साप्ताहिक बंदी के दिन थे. अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने एक बयान में बताया कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है. बुधवार को जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड-19 का एक भी मरीज नहीं है. यह भी पढ़ें : Bihar Horror: गर्भवती महिला के गर्भपात को रोकने के लिए 8 साल की बच्ची की बलि- निकाली गई आंखे, तांत्रिक समेत 4 गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटे में हुई दो लाख 39 हजार 909 जांच में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया मामला नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए. वर्तमान में प्रदेश में 505 मरीज उपचाराधीन हैं.
सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि स्वतंत्रता दिवस के समापन के बाद माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में भौतिक रूप से शिक्षण कार्य शुरू हो रहा है. इसके मद्देनजर, 18 वर्ष से अधिक विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए विश्वविद्यालय/स्कूल/कॉलेज परिसर में ही टीकाकरण शिविर लगाए जाएं. बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों/कार्मिकों की उपस्थिति हो रही है. आवश्यकतानुसार इन विद्यालय परिसर में भी टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएं.