जरुरी जानकारी | सैमसंग ने कुछ मोबाइल हैंडसेट के लिए पेश किया भारत में विकसित निजता फीचर

नयी दिल्ली, 10 अगस्त स्मार्टफोन बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग ने सोमवार को देश में अपने चुनिंदा हैंडसेट के लिए भारत में ही विकसित ‘आल्टजीलाइफ’ निजता फीचर पेश किया। अभी यह कंपनी के गैलेक्सी ए71 और ए51 में सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद उपलब्ध होगा।

सैमसंग ने एक बयान में कहा कि यह फीचर फोन को पावर बटन दो बार दबाने पर निजता मोड या सामान्य मोड में रखने की सुविधा देगा। साथ ही फोटो और वीडियो को ग्राहक के उपयोग के आधार पर स्वत: निजी फोल्डरों में सुरक्षित रख लेगा।

यह भी पढ़े | Fire Breaks Out at COVID-19 care centre in Vijayawada: विजयवाड़ा में कोविड-19 फैसिलिटी सेंटर में आग लगने से 7 की मौत, पीएम मोदी ने जताया शोक, राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को देगी 50 लाख मुवाजा.

कंपनी ने कहा कि आल्टजीलाइफ फीचर 10 अगस्त 2020 को सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद गैलेक्सी ए71 और गैलेक्सी ए51 में उपलब्ध होगा।

सैमसंग के एक सर्वेक्षण के मुताबिक 90 के दशक के मध्य से लेकर 2,000 दशक के शुरुआती सालों में जन्मे बच्चे अपने फोन पर निजी फोटो, ऐप और चैट रखते हैं जिसे वह अपने माता-पिता या किसी और के साथ साझ नहीं करना चाहते।

यह भी पढ़े | Sushant Singh Rajput Case: रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती ED के ऑफिस पहुंचे.

कंपनी के भारतीय परिचालन के वरिष्ठ निदेशक (मोबाइल कारोबार) मनु शर्मा ने कहा कि यह फीचर उन ग्राहकों की चिंता दूर करेगा जो निजी डाटा के चलते सामान्यत: किसी और को अपना फोन देने में असहज महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह मोबाइल उद्योग की पहली ऐसी नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी है। इसे ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।

बयान के मुताबिक इस फीचर को भारत में विकसित किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)