नयी दिल्ली, छह अप्रैल रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग बीते वित्त वर्ष में 34 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 12,064 करोड़ रुपये रही। इस दौरान हालांकि आवास ऋण पर ब्याज दर में वृद्धि के बावजूद मांग ज्यादा रही।
मैक्रोटेक डेवलपर्स लोढ़ा ब्रांड के तहत घर बेचने वाली मुंबई की रियल एस्टेट कंपनी है।
मैक्रोटेक डेवलपर्स ने शेयर बाजार को बताया कि बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में उसने 3,025 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की और पूरे 2022-23 वित्त वर्ष में 12,064 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की।
कंपनी ने बताया कि उसने सालाना 11,500 करोड़ रुपये के लक्ष्य को पार कर लिया है।
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने ग्राहकों से 10,606 करोड़ रुपये जुटाए, जो सालाना आधार पर पिछले वित्त वर्ष से 23 प्रतिशत ज्यादा है।
बीते वित्त वर्ष में कंपनी का कुल कर्ज 2,229 करोड़ रुपये घटकर 7,071 करोड़ रुपये रह गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)