नयी दिल्ली, छह नवंबर सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात विनिर्माता कंपनी सेल को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 436.52 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। कंपनी की कमाई बढ़ने से उसका मुनाफा बढ़ा है।
भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 285.92 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
चालू वित्त वर्ष की जुलाई- सितंबर अवधि के दौरान सेल का एकीकृत कुल कारोबार एक साल पहले के 14,282.17 करोड़ रुपये से बढ़कर 17,097.57 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
आलोच्य अवधि में सेल का कुल खर्च 16,733.63 करोड़ रुपये रहा जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 14,803.10 करोड़ रुपये का खर्च हुआ था।
यह भी पढ़े | Chandigarh Bans Sale and Use Of Crackers: चंडीगढ़ में पटाखों की बिक्री और जलाने पर लगी पाबंदी.
एकल आधार पर आलोच्य अवधि में कंपनी का मुनाफा 393.32 करोड़ रुपये रहा। वहीं एक साल पहले इसी अवधि में एकल आधार पर कंपनी को 342.84 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)