बेंगलुरू, तीन जुलाई कुवैत की मजबूत टीम की अनदेखी किए बिना भारत के डिफेंडर संदेश झिंगन ने सोमवार को कहा कि मेजबान टीम को मंगलवार को यहां सैफ फुटबॉल चैंपियन जीतने का भरोसा है. झिंगन ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘हमारा ध्यान अब कुवैत पर है, यह कड़ा मुकाबला होने वाला है. उनकी टीम काफी अच्छी है। उनके पास अनुभवी कोच है. हम इसे लेकर उत्सुक हैं. हमने एक साथ अच्छा प्रदर्शन किया है और इस टीम के लिए कोई सीमा नहीं है.’’ यह भी पढ़ें: सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत से भिड़ेगी भारतीय फुटबॉल टीम, मैच से पहले जानें संभावित प्लेइंग इलेवन, स्ट्रीमिंग, हेड-टू-हेड समेत सभी डिटेल्स
उन्होंने कहा, ‘‘उनके पास तकनीकी रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं और व्यक्तिगत रूप से भी वे काफी अच्छे हैं. उनकी फीफा रैंकिंग (141) के बारे में कहूं तो सभी को पता है कि वे वहां नहीं हैं जहां उन्हें होने चाहिए. अगर आप 10 सेकेंड भी ढिलाई दिखाओेगे तो वे गोल कर देंगे.’’
पाकिस्तान और कुवैत के खिलाफ ग्रुप मुकाबलों में दो पीले कार्ड मिलने के कारण लेबनान के खिलाफ सेमीफाइनल से बाहर रहने के बाद झिंगन मैदान पर उतरने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.
झिंगन ने कहा, ‘‘किसी भी अन्य फुटबॉलर की तरह मुझे मैदान पर नहीं उतर पाने (लेबनान के खिलाफ) की कमी खली. मैं बड़े मुकाबलों से बाहर नहीं रहना चाहता. लेकिन टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और मुझे नहीं लगता कि मेरी काफी कमी खली। मेहताब सिंह ने अच्छा किया और अनवर अली ने भी अच्छा किया। पूरी रक्षा पंक्ति ने अच्छा प्रदर्शन किया.’’
इस अनुभवी डिफेंडर ने अनवर की भी सराहना की जिन्होंने लेबनान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया.
झिंगन ने कहा, ‘‘हम सभी को अनवर की स्थिति (हृदय से जुड़ी बीमारी) के बारे में पता है. इससे बाहर निकलने के लिए मजबूत मानसिकता की जरूरत होती है और उसका समर्थन करने का श्रेय उसके परिवार को जाता है। इस समय वह काफी अच्छा कर रहा है.’’
भारत ने 2005 से स्वदेश में कोई फाइनल नहीं गंवाया है और सहायक कोच महेश गवली ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम दबाव से अच्छी तरह निपटेगी.
गवली ने कहा, ‘‘दबाव है क्योंकि हम जीतना चाहते हैं. टीम काफी अच्छा कर रही है और उम्मीद करता हूं कि वे उसी तरह खेलेंगे जिस तरह खेल रहे हैं.’’
कुछ दिन पहले भारत और कुवैत के बीच 1-1 से ड्रॉ हुए ग्रुप मुकाबले के दौरान काफी गहमागहमी दिखी थी. गवली ने कहा कि उन्होंने खिलाड़ियों से धैर्य रखने और मैच पर ध्यान देने को कहा है. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री लेबनान के खिलाफ मुकाबले के बाद लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर गए लेकिन गवली ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)