मथुरा (उप्र), 26 अप्रैल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में साधु-संतों और व्यापारियों ने शनिवार को वृन्दावन में एक जुलूस निकाला. यह जुलूस विद्यापीठ चौराहे से बांके बिहारी मंदिर तक पहुंचा. इस दौरान रास्ते में कई दुकानदारों से दुकानों पर नाम लिखने को कहा गया.
जुलूस का नेतृत्व काशी विद्वत परिषद के पश्चिम भारत प्रभारी नागेंद्र गौड़ ने किया. गौड़ ने संवाददाताओं से कहा कि जुलूस लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाला गया. प्रदर्शनकारियों ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना के विरोध में नारेबाजी की और दोषियों को कठोरतम दंड दिए जाने की मांग की. यह भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में ट्रेकिंग गतिविधियां बंद, कुपवाड़ा में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने दुकानों पर अपना नाम नहीं लिखा तो दुकानों के बोर्ड पर रंग पोत दिया जाएगा. वृन्दावन कोतवाली प्रभारी प्रशांत कपिल ने इस संबंध में कहा कि उन्हें इस तरह का कोई जुलूस निकाले जाने की जानकारी नहीं है.













QuickLY