SA20 2025: मुंबई इंडियंस केपटाउन ने पार्ल रॉयल्स को 33 रन से हराया, जॉर्ज लिंडे और राशिद खान ने की शानदार गेंदबाजी
MI Cape Town (Photo: @MICapeTown)

केपटाउन, 14 जनवरी: मुंबई इंडियंस केपटाउन ने बेतवे एसए 20 लीग में पार्ल रॉयल्स को 33 रन से हराकर इस सत्र में अपने मैदान पर पहली जीत दर्ज की. तीसरे सत्र में एमआई केपटाउन के पहले घरेलू मैच में खचाखच भरे स्टेडियम में टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. रीजा हेंडरिक्स ने 37 गेंद में 59 रन बनाये जिसकी मदद से उनकी टीम ने सात विकेट पर 172 रन का अच्छा स्कोर बनाया.

यह भी पढें: Durban Super Giants vs Joburg Super Kings SA20 2025 Live Streaming: आज डरबन सुपर जायंट्स और जोबर्ग सुपर किंग्स के बीच होगी काटें की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

हेंडरिक्स का रासी वान डेर डुसेन ने बखूबी साथ निभाया और 33 गेंद में 43 रन की पारी खेली. दोनों ने 54 गेंद में 78 रन की साझेदारी की. इसके बाद डेलानो पोटगीटेर ने 18 गेंद में 29 रन बनाये.

रॉयल्स की शुरूआत अच्छी रही और जो रूट (26) और लुआन ड्रे प्रिटोरियस ने तीन ओवर में 38 रन जोड़े .

कैगिसो रबाडा ने हालांकि दोनों को दो ओवर के भीतर आउट करके मैच की तस्वीर बदल दी. इसके बाद स्पिनर जॉर्ज लिंडे और राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करके उनकी परेशानी और बढा दी. लिंडे ने 15 रन देकर तीन और राशिद ने 28 रन देकर दो विकेट लिये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)