जरुरी जानकारी | रुपया तीन पैसे कमजोर होकर 83.69 प्रति डॉलर पर बंद

मुंबई, 27 सितंबर अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया शुक्रवार को तीन पैसे गिरकर 83.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में नरमी और महीने के अंत में डॉलर मांग बढ़ने से रुपये में गिरावट आई।

हालांकि, विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और विदेशी पूंजी निवेश बढ़ने से रुपये को समर्थन मिला और गिरावट एक हद तक सीमित रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.64 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान उसने 83.62 से लेकर 83.71 प्रति डॉलर के बीच कारोबार किया और अंत में 83.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यह पिछले बंद भाव से तीन पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.66 के भाव पर बंद हुआ था।

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि अमेरिका से प्रमुख मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर हुआ। हालांकि, अमेरिकी डॉलर की नरमी और कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी ने निचले स्तरों पर रुपये को सहारा दिया।

उन्होंने कहा कि सकारात्मक वैश्विक बाजारों और फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावनाओं के बीच रुपये के थोड़े सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करने की उम्मीद है।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 100.30 पर रहा।

विश्लेषकों ने कहा कि बाजार प्रतिभागी शुक्रवार को अमेरिका में जारी होने वाले व्यक्तिगत उपभोग व्यय आंकड़ों से संकेतों की प्रतीक्षा कर रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.58 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

घरेलू शेयर बाजारों में 30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर सूचकांक 264.27 अंक गिरकर 85,571.85 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 37.10 अंक गिरकर 26,178.95 पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,209.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)