जरुरी जानकारी | शुरुआती कारोबार में रुपया 23 पैसे कमजोर

मुंबई, 11 जून रुपया शुरुआती कारोबार में बृहस्पतिवार को डॉलर के मुकाबले 23 पैसे टूटकर 75.82 पर रहा।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजारों के गिरावट के रुख ने निवेशकों की धारणा प्रभावित की।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: फैमिली पेंशन पाने का यह है नियम, जान लेंगे तो होगा फायदा.

अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने बुधवार को 2020 में वृद्धि दर कमजोर रहने का अंदेशा जताया, इसके वजह से निवेशकों की जोखिम उठाने की क्षमता भी कमजोर रही। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी ने बाजार धारणा को और तोड़ा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर रुपया 75.81 पर गिरावट के रुख के साथ खुला। जल्द ही सुबह के कारोबार में पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 23 पैसे की गिरावट के साथ 75.82 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: ग्रेच्युटी से जुड़ी ये अहम बात क्या जानते हैं आप, मिल रही है अच्छी-खासी आयकर छूट.

बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.59 पर बंद हुआ था।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने बुधवार को लघु अवधि में नीतिगत दरों को घटा दिया और 2020 तक ब्याज दरों को नीचे बनाए रखने का संकेत दिया है।

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को 919.26 करोड़ रुपये की निकासी की।

इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 2.90 प्रतिशत गिरकर 40.52 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)