मुंबई, 23 अक्टूबर अमेरिकी डॉलर में मजबूती के रुख और विदेशी कोषों की बिकवाली से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 84.08 (अस्थायी) पर स्थिर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले घरेलू शेयर बाजारों में सुस्त धारणा और अस्थिर भूराजनीतिक स्थितियों ने निवेशकों को कारोबार से अलग-थलग रखा।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.07 के भाव पर खुला। दिन के कारोबार में यह बेहद सीमित दायरे में कारोबार के बाद अंत में पिछले दिन के बंद स्तर 84.08 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।
रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.08 पर स्थिर बंद हुआ था।
स्थानीय मुद्रा 11 अक्टूबर से ही संभलने के लिए संघर्ष कर रही है, जब यह डॉलर के मुकाबले 84.10 के अपने सबसे निचले स्तर पर बंद हुई थी।
विश्लेषकों के अनुसार, चीनी बाजार से बेहतर लाभ की तलाश में विदेशी निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली के कारण रुपया दबाव में है।
साथ ही, उन्होंने कहा कि अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने से यह चिंता बढ़ गई है कि फेडरल रिजर्व अपनी ब्याज दरों में कटौती की गति को धीमा कर सकता है, जिससे निवेशक सुरक्षित-संपत्तियों की ओर आकर्षित हो सकते हैं।
शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी डॉलर और बढ़ते अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल के बीच रुपया स्थिर रुख के साथ कारोबार कर रहा है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत बढ़कर 104.19 हो गया।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता के बीच डॉलर मजबूत हुआ, जबकि अमेरिकी राजकोषीय घाटे में वृद्धि की संभावना के कारण बॉन्ड प्रतिफल में उछाल आया।
चौधरी ने आगे कहा कि निवेशक इस सप्ताह अमेरिका से पीएमआई आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘डॉलर-रुपया हाजिर मूल्य 83.90 से 84.30 के बीच कारोबार करने की उम्मीद है।’’
वायदा कारोबार में अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.17 प्रतिशत घटकर 75.15 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 138.74 अंक की गिरावट के साथ 80,081.98 अंक पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 36.60 अंक की गिरावट के साथ 24,435.50 अंक पर बंद हुआ।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 3,978.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)