मुंबई, 18 सितंबर वैश्विक बाजारों में डॉलर के कमजोर रुख के बीच शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 73.45 पर बंद हुआ। यह इसका सप्ताह भर से अधिक समय का उच्च स्तर है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार पर डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के रुख के साथ 73.47 पर खुला। कारोबार के अंत में यह 73.45 पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की मजबूती दर्शाता है।
यह भी पढ़े | Business Tips: बिजनेस स्टार्ट करने से पहले गांठ बांध ले ये 7 बातें, नहीं होंगे फेल.
दिन में कारोबार के दौरान इसने 73.15 रुपये प्रति डॉलर के उच्च स्तर और 73.55 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर को छुआ।
बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 73.66 पर बंद हुआ था।
साप्ताहिक आधार पर डॉलर के मुकाबले रुपये में आठ पैसे का सुधार रहा।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के खुदरा अनुसंधान उप-प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि रुपये में बढ़त की अहम वजह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉलर का टूटना है।
छह वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत गिरकर 92.85 पर रहा।
वकील ने कहा, ‘‘ फेडरल रिजर्व के लंबे समय तक ब्याज दरों के निचले स्तर पर बने रहने के संकेतों के बीच डॉलर में गिरावट देखी गयी। इसके अलावा फाइनेंशियल टाइम्स स्टॉक एक्सचेंज के पुनर्संतुलित होने की खबर से 80 करोड़ डॉलर की विदेशी पूंजी का निवेश हुआ। इससे भी निचले स्तर पर रुपये को समर्थन मिला।’’
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस के विदेशी मुद्रा विनिमय और सर्राफा विश्लेषक गौरांग सोमैया ने कहा कि कारोबार के पहले सत्र में रुपया तेजी से बढ़ा लेकिन भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ने की खबरों के चलते कारोबार के बचे सत्र में इस पर दबाव देखा गया। इसे लेकर और अधिक स्पष्ट जानकारी सामने आने पर अगले कुछ सत्र के कारोबार में मुद्रा में उतार-चढ़ाव देखा जा सकता है।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 249.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
घरेलू स्तर पर शेयर बाजारों में बीएसई सेंसेक्स 134.03 अंक टूटकर 38,845.82 अंक पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी कारोबार समाप्ति पर 11.15 अंक गिरकर 11,504.95 अंक पर रहा। वहीं वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा भाव 0.51 प्रतिशत बढ़कर 43.52 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)