Business Tips: बिजनेस स्टार्ट करने से पहले गांठ बांध ले ये 7 बातें, नहीं होंगे फेल
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: pixabay)

Business Tips: कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरे देश में व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है. ऐसे में नया बिजनेस शुरू करना और जोखिम भरा है. मार्केट की अनिश्चितता कारोबारियों की टेंशन बढ़ा रही है. इस कठिन समय में बिजनेस को बनाए रखने और नया बिजनेस शुरू करने के लिए स्ट्रांग बिजनेस प्लानिंग (Business Planning)  की जरुरत है. अगर आपने बिजनेस प्‍लान नहीं बनाया है तो आपका बिजनेस ज्‍यादा दिन नहीं चलने वाला है. इसलिए अपना प्लान पहले से तैयार रखें.

बिजनेस के लिए पैसा कहां से आएगा और आप क्‍या बिजनेस करेंगे इन सब के लिए अच्छी तरह से रिसर्च करें. बिजनेस के भविष्‍य पर गहनता से विचार करें. अगर आप बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं, लेकिन आपको यह डर सता रहा है कि कहीं बिजनेस फेल न हो जाए तो यहां हम आपको 7 टिप्‍स बता रहे हैं जिनसे आपको मदद मिलेगी.

1- बिजनेस प्लान बनाएं

सबसे पहले यह तय करें किस तरह के क्या बिजनेस करना चाहते हैं. आप कौनसा प्रोडक्ट (Product) बनाएंगे या कौनसी सर्विस (Services) प्रदान करेंगे? आप अपनी रुचि को बिजनेस का रूप देना चाहतें है या फिर कुछ ऐसा है जिसमें आपको पहले से अनुभव (Experience) है.

2- बिजनेस के लिए उपयुक्त स्थान का चयन करें

आपका नया-नया बिजनेस सुचारु रूप से चले इसके लिए जरूरी है कि आप जिस स्थान पर बिजनेस शुरु करने जा रहे हैं, क्या वह आपके बिजनेस की हर जरूरतों को पूरा करता है? वहां रहकर आप कच्चा माल आसानी से प्राप्त कर सकें और अपने प्रोडक्ट को मार्केट अथवा ग्राहक तक आसानी से पहुंचा सकें.

3- टारगेट ऑडियंस और प्रतिद्वंद्वियों को समझे

अपने बिजनेस को निरंतर रूप से आगे बढ़ाने के लिए इसके बारे में अनुभवी लोगों से और विशेषज्ञों से बात करते रहे हैं. नए व्यवसायियों के सामने यह चुनौती रहती है कि वह अपना प्रोडक्ट बाजार में कैसे बेचे. अपनी टारगेट ऑडियंस और प्रतिद्वंद्वियों को समझे. ग्राहकों की जरुरत के साथ अपना प्रोडक्ट और सर्विस अपडेट करते रहें.

4- एक व्यावसायिक नाम चुनें

किसी भी बिजनेस की सफलता में उसके नाम की भी बहुत अहमियत होती है. एक ऐसा नाम चुनें जो आपके बिजनेस के लिए सटीक बैठता हो. एक अच्छा नाम चुनने के बाद इस नाम का रजिस्ट्रेशन करवा लें. मार्केट में आपके बिजनेस का नाम एक ब्रांड की तरह अपनी पैठ बनाएगा.

5- ग्राहकों से रिलेशन बनाए रखें

किसी भी बिजनेस की सफलता की कुंजी उसके ग्राहकों से अच्छे रिश्ते होते हैं. ग्राहक आपसे क्या चाहते हैं यह समझना जरूरी है. आप अगर ईमानदार और अच्छे ग्राहक पाना चाहते हैं तो उनके साथ अच्छा रिलेशन बनाए रखना होगा. अपने ग्राहकों की समस्या को सुनें और शांत रहकर उन्हें सुविधाएं प्रदान करें. ऐसा करने से वे आपके व्यवहार के दीवाने होकर रह जायेंगे. ग्राहकों पर गुस्सा हरगिज न करें. यह किसी भी बिजनेस के लिए खतरनाक हो सकता है, खासकर तब जब आपने नया बिजनेस शुरु किया हो.

6- परिजनों और मित्रों से सलाह लें

आप नया बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो इस बारे में अपने परिजनों और मित्रों से बात जरूर करें. खास कर उनसे जिनका खुद का कुछ बिजनेस हो, वे आपका मार्गदर्शन कर सकते हैं. अगर आप अपने बिजनेस को अपनों के बीच शेयर करते हैं तो आपको अलग-अलग दृष्टिकोण से उपयोगी टिप्स मिल सकते हैं, कई बेहतरीन सुझाव प्राप्त कर सकते हैं, जो आपके बिजनेस को सही दशा दिशा दे सकता है.

7- धैर्य और शांति से काम लें

किसी भी नए बिजनेस में रातों-रात सफलता नहीं मिलती है. इसके लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है. बहुत सारी चुनौतियां से लड़ना पड़ता है. ऐसी स्थिति में आपको बहुत संयम और धैर्य रखना होगा. अपने लक्ष्य से विचलित हुए बिना उत्साह और जोश के साथ कार्य करते रहना होगा. अगर आप यह कर सके तो आपका बिजनेस जरूर सफल होगा.