नयी दिल्ली, 15 सितंबर अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 13 पैसे की गिरावट के साथ 83.16 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से रुपये की धारणा कमजोर हुई।
मुद्रा बाजार से जुड़े सूत्रों ने कहा कि शेयर बाजार के सकारात्मक रुख ने रुपये की गिरावट को एक हद तक सीमित करने का काम किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.02 के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 82.98 से लेकर 83.20 प्रति डॉलर के दायरे में रहने के बाद अंत में 83.16 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव से 13 पैसे टूटा है।
पिछले कारोबारी सत्र में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे की गिरावट के साथ 83.03 पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि डॉलर की आवक और तेल आयातकों की तरफ से राष्ट्रीयकृत बैंकों के डॉलर खरीदने के बीच रुपया सीमित दायरे में रहा।
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत गिरकर 105.20 रहा।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 93.96 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 319.63 अंकों की तेजी के साथ 67,838.63 अंक पर बंद हुआ।
शेयर एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 164.42 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)