मुंबई, 28 अक्टूबर मासांत की डॉलर मांग और प्रमुख वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये में 16 पैसे की गिरावट रही और यह एक माह के निम्न स्तर 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजार में गिरावट और अपेक्षित ताजा प्रोत्साहन उपायों को लेकर अनिश्चितताओं से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।
यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: ब्लैकमेलिंग से परेशान लड़की ने की खुदकुशी.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया सकारात्मक रुख के साथ 73.70 पर खुला, लेकिन जल्द ही उसका आरंभिक लाभ लुप्त हो गया और यह 73.93 रुपये के दिन के निम्न स्तर को छू गया। कारोबार के अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे की गिरावट दर्शाता 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मंगलवार को यह 73.71 रुपये पर बंद हुआ था। रुपये का यह 24 सितंबर के बाद का निम्नतम बंद स्तर है जब रुपया 73.89 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े | केन्द्र ने जम्मू कश्मीर औद्योगिक विकास निगम की स्थापना के लिये जारी की अधिसूचना.
इस बीच छह प्रमुख मु्द्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.41 प्रतिशत बढ़कर 93.31 के स्तर पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध लिवाल बने रहे और उन्होंने मंगलवार को 3,514.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 3.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
राजेश
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)