मुंबई, 18 जून अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को दो पैसे की मामूली बढ़त के साथ 76.14 प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर बंद हुआ। चीन के साथ सीमा विवाद के बीच विदेशी पूंजी निकासी और तेल के दाम में तेजी से निवेशकों की धारणा पर असर पड़ा।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना अमेरिका डॉलर के कमजोर होने और घरेलू शेयर बाजार में तेजी से रुपया सीमित दायरे में रहा। हालांकि, कोरोना वायरस के बढ़ते मामले, चीन के साथ सीमा पर तनाव और विदेशी पूंजी निकासी ने लाभ पर अंकुश लगाया।
यह भी पढ़े | चीन पर राम माधव बोले-सीमा पर सतर्कता और शक्ति से पहरा देना हमारी पहली प्राथमिकता.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 76.17 पर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 76.08 तथा नीचे में 76.19 प्रति डॉलर तक गया। अंत में दो पैसे की हल्की बढ़त के साथ 76.14 पर बंद हुआ।
डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 76.16 पर बंद हुआ था।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को कोरोना संकट से हुआ बड़ा नुकसान, डीए-डीआर पर बढ़ी चिंता.
इस बीच, डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत घटकर 97.10 पर आ गया। यह छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर को मापता है।
इधर, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 700.13 अंक यानी 2.09 प्रतिशत की बढ़त के साथ 34,208.05 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 210.50 अंक या 2.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,091.65 अंक पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 0.42 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40.88 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)