शुरुआती कारोबार में रुपया 15 पैसे मजबूत

मुंबई, पांच मई शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 15 पैसे की मजबूती के साथ 75.58 पर रहा।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त और डॉलर के अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले कमजोर पड़ने का लाभ रुपये को मिला। हालांकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी से यह बढ़त थमी रही।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.62 पर खुला। जल्द ही इसमें सुधार देखा गया और पिछले बंद के मुकाबले यह 15 पैसे की बढ़त के साथ 75.58 रुपये प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 75.73 पर बंद हुआ था।

सुबह के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 256.81 अंक की बढ़त के साथ 31,972.16 अंक पर रहा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 132.85 अंक बढ़कर 9,426.35 अंक पर चल रहा है।

आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 1,373.98 करोड़ रुपये की बिकवाली की।

इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 4.60 प्रतिशत चढ़कर 28.45 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)