Former CM Siddaramaiah: सुवर्ण विधान सौध में सावरकर की तस्वीर लगाने की अफवाह उड़ी
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Photo: Facebook)

 Karnataka Legislative Assembly: यहां कर्नाटक सुवर्ण विधान सौध में महात्मा गांधी के साथ हिंदुत्व विचारक सावरकर की तस्वीर लगाए जाने की अफवाहों के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने कहा कि सावरकर एक विवादास्पद शख्सियत थे. कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने हालांकि इस सवाल पर चुप्पी साध ली कि क्या विधानसभा में सावरकर की तस्वीर लगाई जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार को दुनिया को इस बारे में पता चल जाएगा, इसलिए इस पर बोलने की जरूरत नहीं है.’’ सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे पास जानकारी नहीं है, लेकिन लोग बात कर रहे हैं... किसी ने मुझे बताया है। तस्वीर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं है.’’ यह भी पढ़े: Maharashtra Winter Session 2022: नागपुर में आज से शुरू होगा शीतकालीन सत्र

उन्होंने कहा कि अब तक सावरकर की तस्वीर नहीं लगाई गई है तो अब इसकी क्या आवश्यकता है.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उनका (सावरकर) एक विवादास्पद व्यक्तित्व था. जो लोग उनकी तस्वीर चाहते हैं, वे अपनी आत्मा के लिए शांति चाहते हैं....’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)