जयपुर, नौ मार्च राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत सात अप्रैल को राष्ट्रीय सेवा भारती के तत्वाधान में आयोजित तीसरे राष्ट्रीय सेवा संगम के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
राष्ट्रीय सेवा भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष पन्नालाल भंसाली ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा भारती के तत्वाधान में तीसरा राष्ट्रीय सेवा संगम सात से नौ अप्रैल तक जयपुर स्थित केशव विद्यापीठ, जामडोली में आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने एक बयान में बताया कि तीसरे राष्ट्रीय सेवा संगम के उद्घाटन समारोह में आरएसएस प्रमुख भागवत भी उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में देश भर की 1,000 से अधिक संस्थाओं के करीब 5,000 प्रतिनिधियों के साथ अनेकों सेवा प्रेमी, प्रसिद्ध उद्योगपति, संत, खेल और कला जगत के गणमान्य लोग सम्मिलित होंगे।
इस पंचवर्षीय राष्ट्रीय सम्मेलन का प्रमुख एवं निहित उद्देश्य राष्ट्रीय सेवा भारती से संबंध व संलग्न स्वैच्छिक संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों के बीच तालमेल स्थापित कर समरस, सक्षम, स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर समाज और समृद्ध भारत का निर्माण करना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)