ताजा खबरें | नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के लिए 1040.63 करोड़ रुपये उपलब्ध

नयी दिल्ली, 26 जुलाई केंद्र सरकार ने सोमवार को बताया कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के लिए 1040.63 करोड़ रुपये उपलब्ध हैं।

जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘30 जून, 2021 तक, नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत 1040.63 करोड़ रुपये राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के लिए उपलब्ध थे।

उन्होंने कहा कि 2014-15 से लेकर 2021-22 में 30 जून, 2021 तक राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा जारी की गयी वास्तविक राशि 10,792.02 करोड़ रुपये है।

भारत सरकार ने गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के प्रदूषण को कम करने, उनके संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए 20,000 करोड़ रुपए के कुल बजटीय परिव्यय के साथ जून, 2014 में नमामि गंगे कार्यक्रम की शुरूआत की थी।

इस कार्यक्रम के तहत गंगा नदी की स्वच्छता और पुनरुद्धार के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यों की शुरूआत की गयी है। इसमें घरेलू सीवेज, औद्योगिक अपशिष्ट, ठोस अपशिष्ट सहित प्रदूषण कम करने, नदी तट प्रबंधन, अविरल धारा, ग्रामीण स्वच्छता, जैव विविधता संरक्षण आदि जैसी गतिविधियां शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि 80,235 करोड़ रुपये की स्वीकृत लागत से कुल 346 परियोजनाएं शुरू हुयी हैं जिनमें से 158 परियोजनाएं पूरी कर ली गयी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)