लखनऊ, 10 जून मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी डॉक्टरों की।
एक समारोह में नवचयनित 1442 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है। आप सभी इस बात से सहमत होंगे कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक मजबूत चिकित्सा व्यवस्था उसी तरह महत्वपूर्ण है, जिस तरह किसी भी सभ्य समाज के लिए एक मजबूत शिक्षा व्यवस्था जरूरी होती है।’’
नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ के महत्व को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आरोग्यता प्रदान करने में चिकित्सकों के साथ-साथ नर्सिंग एवं पैरामेडिक्स स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान है। चिकित्सकों के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ मरीज के साथ अपने सद्व्यवहार एवं सेवा के माध्यम से आरोग्यता के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।’’
यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव के जिन कार्यक्रमों को चलाती है, उनकी वजह से पिछले छह वर्षों में राज्य में बदलाव आया है।
बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने शनिवार को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अन्तर्गत नवचयनित नर्सिंग ऑफिसर के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें प्रदेश व उत्तर भारत के सबसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एसजीपीजीआई में नर्सिंग ऑफिसर्स के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के साथ जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले नर्सिंग अधिकारियों को बधाई तथा एसजीपीजीआई को इस नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY