विदेश की खबरें | यमन से तेल अवीव पर दागा रॉकेट, 16 लोग घायल
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

तेल अवीव, 21 दिसंबर (एपी) यमन से देर रात दागा गया एक रॉकेट तेल अवीव के एक इलाके में गिरा जिससे 16 लोग मामूली रूप से घायल हो गए। इजराइली सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इजराइल ने हूती विद्रोहियों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किये थे, जिसके कुछ दिनों बाद यमन से रॉकेट दागा गया है।

हूती विद्रोही फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मिसाइलें दाग रहे थे।

सेना ने बताया कि शनिवार तड़के चार बजे रॉकेट के गिरने से कुछ देर पहले हवाई हमले के सायरन बजे और लोग आश्रय गृहों की ओर भागे, जिसके बाद 14 लोग मामूली रूप से घायल हो गए।

हूती विद्रोहियों ने ‘टेलीग्राम’ पर एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने एक सैन्य ठिकाने को निशाना बनाकर एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी।

इजराइली सेना ने कहा कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के दौरान 200 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं।

हूतियों ने लाल सागर व अदन की खाड़ी में जहाजों पर भी हमला किया और उनका कहना है कि वे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक गाजा में युद्ध विराम नहीं हो जाता।

संयुक्त राष्ट्र (संरा) के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि इजराइल द्वारा बृहस्पतिवार को किये गये हमलों में हूती-नियंत्रित लाल सागर के बंदरगाहों को ‘काफी नुकसान’ पहुंचा है, जिससे बंदरगाह की क्षमता में तत्काल व महत्वपूर्ण कमी आएगी।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि दोनों पक्षों के हमलों से क्षेत्र में और अधिक तनाव बढ़ने का खतरा है और इससे संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता के प्रयास कमजोर होंगे।

गाजा पट्टी में शनिवार को 19 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया, जिनमें 12 बच्चे शामिल थे।

इजराइल द्वारा शुक्रवार और देर रात किये गये हमलों में ये लोग मारे गए थे। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एक हमला मध्य गाजा में नुसेरात शरणार्थी शिविर की एक आवासीय इमारत पर हुआ, जिसमें कम से कम सात फलस्तीनी मारे गए, जिनमें पांच बच्चे और एक महिला शामिल थी।

हमले में 16 अन्य लोग भी घायल हुए थे।

अल-अहली अस्पताल के अनुसार, गाजा शहर में रात के समय एक घर पर हुए एक अन्य हमले में सात बच्चों और दो महिलाओं सहित 12 लोगों की मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)