देश की खबरें | रालोपा के सांसद ने 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाने पर नाराजगी जताई

जयपुर, सात जून कांग्रेस के साथ गठबंधन के तहत नागौर लोकसभा सीट से जीत हासिल करने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के हनुमान बेनीवाल ने दिल्ली में 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है।

हालांकि उन्होंने कहा कि वह गठबंधन में बने रहेंगे और केंद्र में सरकार बना रहे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा नहीं बनेंगे।

फिलहाल खींवसर से विधायक बेनीवाल ने भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को 42,225 मतों के अंतर हराया।

राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटों में से भाजपा ने 14, कांग्रेस ने आठ और 'इंडिया' गठबंधन के सहयोगी माकपा, रालोपा और भारत आदिवासी पार्टी बीएपी ने एक-एक सीट जीती।

दिल्ली में 'इंडिया' गठबंधन की बैठक में न बुलाए जाने पर नाराजगी जताते हुए बेनीवाल ने कहा, "दो बार बैठक हुई। मतदान के अंतिम चरण वाले दिन एक जून को जो बैठक थी उसमें भी मुझे आमंत्रित नहीं किया और चुनाव के बाद जब पांच जून को बैठक बुलाई गई थी उसमें भी मुझे नहीं बुलाया गया।’’

उन्होंने कहा, “इस पर मैंने प्रतिक्रिया दी कि मुझे क्यों नहीं बुलाया गया? जब केरल के छोटे दल को बुलाया गया, दक्षिण की छोटी पार्टियों को बुलाया गया था, तो हनुमान बेनीवाल को क्यों नहीं बुलाया गया?”

उन्होंने कहा कि कल शाम को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का फोन आया था और उन्होंने कहा कि हमसे चूक हो गई।

बेनीवाल ने कहा ,“कहीं ना कहीं यह बहुत बड़ी चूक है.. देश में एक-एक सांसद महत्वपूर्ण भूमिका है।”

यह पूछे जाने पर कि अगर कांग्रेस उन्हें नजरअंदाज करती रही तो उनका क्या रुख रहेगा तो बेनीवाल ने कहा, “अगली बैठक में नहीं बुलाया गया तो भी वो राजग में नहीं जायेंगे और इंडिया गठबंधन में ही रहेंगे।”

उन्होंने यह भी कहा कि ‘‘मैं दिल्ली की सरकार के खिलाफ लडूंगा... मेरा पहला मुद्दा है अग्निवीर योजना को खत्म कर सेना का सम्मान लौटाया जाए.. इसे लेकर मैं आगामी कुछ दिन में बड़ा आंदोलन करूंगा।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)