देश की खबरें | राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव व 90 निकाय चुनाव लड़ेगी आरएलपी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

जयपुर, नौ जनवरी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी आरएलपी ने शनिवार को कहा कि वह राज्य में आगामी तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव व 90 स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी। आरएलपी के संयोजक व सांसद हनुमान बेनीवाल ने यह घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि सांसद बेनीवाल ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ भाजपा नीत राजग से हटने की घोषणा की थी।

उन्हों ने कहा कि इन चुनावों में आरएलपी अपने बूते पर लड़ेगी और किसी अन्य पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी।

बेनीवाल ने कहा,‘‘ राजस्थान की 90 नगर निकायों में चुनाव की घोषणा हो चुकी है और आरएलपी मजबूती से चुनाव लड़ेगी।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी शहरी क्षेत्रों में अंतिम छोर पर बैठे लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने व नगर निकायों में विकास के मुद्दों को लेकर ये चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी विधानसभा के आगामी उपचुनाव भी लड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य में तीन सीटें मौजूदा विधायकों के निधन से खाली हुई हैं जिनमें कांग्रेस के दो व भाजपा का एक विधायक शामिल है।

राज्य में वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच गठित किए जाने पर बेनीवाल ने कहा कि यह समानांतर भाजपा है और प्रधानमंत्री के लिए चुनौती है। पूर्व मुख्यमंत्री राजे के कुछ समर्थकों ने यह मंच बनाया है।

इसके साथ ही बेनीवाल ने राज्‍य की कांग्रेस सरकार पर युवाओं व अन्य मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया।

बेनीवाल ने कहा कि किसान आन्दोलन के समर्थन में शाहजहांपुर बार्डर पर आरएलपी का पड़ाव जारी रहेगा और उनकी पार्टी किसानों के साथ हर कदम पर खड़ी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)