World Environment Day 2020 Greetings: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर किया आह्वान कहा- जैव विविधता को संरक्षित रखने का संकल्प दोहराएं
पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली, 5 जून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने इस धरती को भविष्य की पीढ़ियों के लिए बेहतर स्थान बनाने के लिहाज से सामूहिक प्रयासों का शुक्रवार को आह्वान किया.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर हम अपनी पृथ्वी की समृद्ध जैव-विविधता के संरक्षण की अपनी प्रतिज्ञा दोहराते हैं. आइए हम सामूहिक रूप से वनस्पतियों और जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करें जिनसे पृथ्वी फल-फूल रही है."

उन्होंने लिखा, "काश आगामी पीढ़ियों के लिए हम एक बेहतर धरती बना पाएं." मोदी ने अपने हाल के ‘मन की बात’ कार्यकम का एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस का जिक्र किया था. उन्होंने कहा, "इस वर्ष की थीम जैव-विविधता है जो आज के हालात में खासतौर से प्रासंगिक है. लॉकडाउन के कारण बीते कुछ हफ्तों में जीवन की गति जरूर कुछ धीमी पड़ी लेकिन इसने हमें हमारे आसपास प्रकृति की समृद्ध विविधता या जैव-विविधता पर आत्मनिरीक्षण का एक अवसर भी दिया."

यह भी पढ़ें: Happy World Environment Day 2020: बच्चों के पसंदीदा तेनाली रामा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया ये खास संदेश

उन्होंने कहा कि वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की वजह से पक्षियों की कई प्रजातियां एक तरह से लुप्त हो गई थीं लेकिन इतने वर्षों बाद लोग अपने घरों में वो सुमधुर कलरव फिर सुन सकते हैं. प्रधानमंत्री ने बरसात का पानी बचाने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि बारिश के पानी के संरक्षण के परंपरागत तरीके बहुत ही आसान हैं और उनकी मदद से हम पानी को बचा सकते हैं.

उन्होंने लोगों से पौधारोपण करने तथा इस बारे में संकल्प लेने को भी कहा ताकि प्रकृति से हमारा रोजाना का रिश्ता बन जाए. उन्होंने कहा कि गर्मी बढ़ रही है इसलिए पक्षियों के लिए पानी रखना न भूलें.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)