जरुरी जानकारी | रिलायंस पावर की इकाई सासन पावर ने 15 करोड़ डॉलर का कर्ज चुकाया

नयी दिल्ली, एक जनवरी रिलायंस पावर की इकाई सासन पावर लि. ने ब्रिटेन की आईआईएफसीएल को एक बार में 15 करोड़ डॉलर का कर्ज चुका दिया है। कंपनी ने इसके साथ 31 दिसंबर, 2024 की कर्ज प्रतिबद्धता को पूरा किया।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि यह कर्ज भुगतान सासन पावर की ऋण भुगतान क्षमता को मजबूत करेगा, नकदी में सुधार करेगा और इसकी साख को बढ़ाएगा।

अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस पावर निजी क्षेत्र की प्रमुख बिजली उत्पादक कंपनी है।

सासन पावर मध्य प्रदेश के सासन में 3,960 मेगावाट का अत्याधुनिक बिजलीघर संचालित कर रही है। यह दुनिया का सबसे बड़ा एकीकृत कोयला आधारित बिजली संयंत्र है।

यह संयंत्र सात राज्यों... मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और नयी दिल्ली में 14 वितरण कंपनियों को 1.54 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली की आपूर्ति करता है। यह देश में सबसे कम शुल्क दर है। इससे 40 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को बिजली मिल रही है।

कर्ज चुकाने से रिलायंस पावर का बही-खाता और मजबूत हुआ है। इसके साथ कंपनी ने अपना ध्यान नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की ओर केंद्रित किया है।

शून्य कर्ज वाली कंपनी, रिलायंस पावर ने हाल ही में तरजीही आधार पर इक्विटी से जुड़े वॉरंट के माध्यम से 1,525 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

यह पूंजी कंपनी को तेजी से बढ़ते नवीकरणीय ऊर्जा बाजार में विकास के अवसरों को भुनाने लिहाज से मददगार होगी।

कंपनी की स्थापित क्षमता 5,300 मेगावाट है। इसमें 3,960 मेगावाट क्षमता की सासन पावर शामिल है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)