रिलायंस की अगुवाई में सेंसेक्स 199 अंक चढ़ा, साप्ताहिक आधार पर बाजार में रही गिरावट

मुंबई, आठ मई मौजूदा प्रतिकूल परिस्थितियों में भी दो सप्ताह में रिलायंस के डिजिटल प्लेटफॅार्म्स में तीसरे इक्विटी निवेश की घोषणा से रिलायंस इंडस्ट्रीज की अगुवाई में शुक्रवार को शेयर बाजार में बढ़त रही। रिलायंस का समर्थन पाकर बंबई शेयर बाजार का

सेंसेक्स 199 अंक चढ़कर बंद हुआ।

कारोबारियों ने कहा कि रुपये में बढ़त से भी बाजार धारणा मजबूत हुई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 645.13 अंक तक ऊंचा चला गया था। हालांकि, बाद में इसने अपना अधिकांश लाभ गंवा दिया और अंत में यह 199.32 अंक या 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,642.70 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई का निफ्टी 52.45 अंक या 0.57 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,251.50 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की बढ़त में सबसे अधिक योगदान रिलायंस इंडस्ट्रीज का रहा। कंपनी ने घोषणा की है कि अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी विस्टा इक्विटी पार्टनर्स उसके जियो प्लेटफॉर्म में 11,367 करोड़ रुपये का निवेश कर 2.32 प्रतिशत इक्विटी खरीदेगी। यह दो सप्ताह में तीसरा ऐसा सौदा है। इससे रिलायंस का शेयर शुक्रवार को तीन प्रतिशत से अधिक उछल गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में सबसे अधिक चार प्रतिशत से अधिक 4.81 प्रतिशत की बढ़त रही। नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा और सनफार्मा के शेयरों में भी लाभ रहा।

वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और इंडसइंड बैंक के शेयर 3.87 प्रतिशत तक टूट गए।

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 2,074.92 अंक या 6.15 प्रतिशत टूटा है। वहीं निफ्टी में साप्ताहिक आधार पर 608.40 अंक या 6.17 प्रतिशत की गिरावट रही है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजारों में अनिश्चितता से निफ्टी में करीब 150 अंक का उतार-चढ़ाव आया। रिलायंस की वजह से बाजार लाभ में रहा। इन प्रतिकूल परिस्थतियों में रिलायंस एक और वित्तपोषण जुटाने में कामयाब रही है।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता को लेकर तनाव दूर करने के प्रयासों से वैश्विक बाजारों का रुख भी सकारात्मक रहा। नायर ने कहा कि तिमाही नतीजों का सत्र अच्छा नहीं रहा है। अब बाजार को सरकार की ओर से किसी राहत पैकेज की घोषणा का इंतजार है।

बीएसई मिडकैप में 0.04 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 0.45 प्रतिशत का लाभ रहा।

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 19,056.49 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की उल्लेखनीय लाभ के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में रहे।

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या 38.46 लाख पर पहुंच गई। अब तक इस महामारी से 2.69 लाख लोगों की जान गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 महामारी 1,886 लोगों की जान ले चुकी है। इस महामारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ता हुआ 56,342 पर पहुंच गया है।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29.97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 75.54 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अजय

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)