देश की खबरें | निर्वाचित सरकार और मीडिया के बीच संबंध मैत्रीपूर्ण होने चाहिए: त्रिपुरा के राज्यपाल
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

अगरतला, 19 सितंबर त्रिपुरा के राज्यपाल आर के बैस ने शनिवार को कहा कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार और मीडिया के बीच संबंध मैत्रीपूर्ण होने चाहिए।

उन्होंने यह बाद तब कही जब मीडिया कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब के मीडियाकर्मियों के खिलाफ दिये गए बयान को वापस लेने की मांग संबंधी ज्ञापन उन्हें सौंपने गया था।

यह भी पढ़े | India’s First CRISPR COVID-19 Test: टाटा समूह ने पेश किया देश का पहला CRISPR कोविड-19 टेस्ट.

त्रिपुरा असेंबली ऑफ जर्नलिस्ट्स (टीएजे) ने एक बयान में कहा कि राज्यपाल ने मीडियाकर्मियों को आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री से इस मामले पर चर्चा करेंगे। टीएजे का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने राजभवन गया था।

राज्य में पत्रकारों की शीर्ष संस्था टीएजे के छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की क्योंकि देब ने दक्षिण त्रिपुरा जिले के सबरूम में 11 सितंबर को मीडिया के खिलाफ दी गई “धमकी और आपत्तिजनक टिप्पणी” को वापस लेने की उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़े | पाकिस्तान ने पुंछ जिले के डीगवार और मालती सेक्टरों में किया सीजफायर का उल्लंघन: 19 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने शांतिपूर्वक पत्रकारों की बात सुनी और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में मुख्यमंत्री से बात करेंगे।

टीएजे ने बयान में कहा, “इस मुद्दे पर हैरानी जताते हुए राज्यपाल ने कहा कि लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार और मीडिया के बीच मैत्रीपूर्ण रिश्ते होने चाहिए।”

मुख्यमंत्री देब ने 11 सितंबर को सबरूप में पहले विशेष आर्थिक क्षेत्र की आधारशिला रखते हुए कहा था कि कुछ अख़बार राज्य में कोविड-19 की स्थिति के बारे में जनता में भ्रम फैला रहे हैं, जिन्हें वो कभी “माफ़ नहीं” करेंगे।

देब ने कहा था, ‘‘कुछ अख़बार लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा, त्रिपुरा के लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे और मैं, विप्लब देब उन्हें माफ नहीं करूंगा। मैं जो भी कहता हूं वह करता हूं, इतिहास इस बात का गवाह है।’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)