Vaccination For Children: दिल्ली में 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए पंजीकरण शनिवार से शुरू हो गया, क्योंकि यहां के केंद्रों ने तीन जनवरी से किशोरों का टीकाकरण शुरू करने की तैयारी कर ली गयी है. सूत्रों द्वारा साझा किए गए आधिकारिक दस्तावेजों के मुताबिक भारत के महापंजीयक के आंकड़ों के अनुसार इस श्रेणी में टीकाकरण कराने वाले किशोरों की संख्या 10 लाख है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम रोज तीन लाख लोगों का टीकाकरण कर सकते हैं. मौजूदा समय में दैनिक आधार पर एक से डेढ़ लाख लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. अगर जरूरत पड़ी तो हम क्षमता बढा सकते हैं.
बच्चों के टीकाकरण का जहां तक सवाल है, हमलोग 10 से 15 दिन की अवधि के भीतर उनलोगों का टीकाकरण कर सकते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्विटर के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया कि वह टीकाकरण के लिए अपने परिवारों के पात्र किशोरों का पंजीकरण कराएं।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘नववर्ष के अवसर पर आज (शनिवार) से 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड-19 रोधी टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण शुरू किया जा रहा है। मेरा परिजनों से आग्रह है कि पात्र बच्चों के टीकाकरण के लिए उनका पंजीकरण कराएं।’’
मंत्री ने ट्वीट किया सबको टीका, मुफ्त टीका. यह भी पढ़े: Vaccination For Children: 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 1 जनवरी से COWIN पर शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, 3 जनवरी से लगेगी वैक्सीन
बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित!
नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के #COVID19 टीकाकरण हेतु COWIN पोर्टल पर रेजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहें है।
मेरा परिजनों से आग्रह है की पात्र बच्चों के टीकाकरण हेतु उनका रेजिस्ट्रेशन करें। #SabkoVaccineMuftVaccine
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 1, 2022
उल्लेखनीय है कि 15 वर्ष से 18 वर्ष के लाभार्थियों के लिए टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हो जाएगा. किशोरों को लगने वाले टीकों और साठ साल या उससे अधिक आयु के लोगों को दिये जाने वाली एहतियाती खुराक संबंधी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देश के अनुसार 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए टीके का विकल्प केवल कोवैक्सीन होगा.
आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, 29 दिसंबर की सुबह तक दिल्ली सरकार के पास टीकों की 21.53 लाख खुराक थी.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)