नयी दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है. 31 मार्च को रविवार है और यह चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है. Direct sales in India grew: भारत में प्रत्यक्ष बिक्री 2022-23 में 12% बढ़ी, कारोबार 21,000 करोड़ रुपये के पार (View Tweet)
आरबीआई ने बयान में कहा, “भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके.”
इसमें कहा गया कि इसी तरह एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें.