पुणे, 12 जनवरी : शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने मंगलवार को अन्ना हजारे पर 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकारों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज नहीं उठाने का आरोप लगाया. हजारे ने पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग अपनी मानसिकता के अनुसार चीजों को समझते हैं.
राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने अन्ना (हजारे) को महात्मा बना दिया. उनके बिना अन्ना दिल्ली भी नहीं देख पाते. 2014 के बाद भाजपा शासित केंद्र और महाराष्ट्र में खूब अनियमिताएं हुईं, लेकिन अन्ना ने एक शब्द भी नहीं कहा.’’ यह भी पढ़ें : भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में पीएम मोदी बोले, ‘आज दो देशों के बेस्ट बिजनेस माइंड का हो रहा संगम’
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध जताने के लिए अन्ना को दिल्ली में रामलीला और जंतर मंतर जाना चाहिए था. इसका जवाब देते हुए अन्ना ने कहा, ‘‘एक खास नजरिया रखने वाला व्यक्ति दुनिया को उसी तरह से देखता है.’’