मलप्पुरम, 24 मई : प्रसिद्ध रैपर डाबजी और उनके तीन दोस्तों को शनिवार सुबह मलप्पुरम जिले में वित्तीय विवाद के चलते गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.
डाबजी का मूल नाम मोहम्मद फाजिल है. उन्हें यहां कंजियूर के निवासी बासिल की शिकायत के आधार पर चंगारामकुलम पुलिस ने देर रात हिरासत में लिया था. पुलिस के अनुसार, रैपर और अन्य तीन आरोपी कथित तौर पर शिकायतकर्ता के घर में घुस गए और कुछ वित्तीय लेनदेन को लेकर वहां हंगामा किया. यह भी पढ़ें : आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का समय, राजनीतिक आलोचनाएं बाद में: सुप्रिया सुले
पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों को शीघ्र हिरासत में ले लिया गया और शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस ने बताया कि रैपर और तीन अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय सहिंता(बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.













QuickLY