MSRTC बस में बलात्कार: फरार आरोपी की सूचना देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित

मुंबई, 27 फरवरी : पुणे पुलिस ने यहां स्वारगेट बस अड्डा पर राज्य परिवहन की एक बस के अंदर 26 वर्षीय महिला से बलात्कार करने के आरोपी कुख्यात बदमाश की गिरफ्तारी में मदद के लिए सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे (37) की तलाश में पुलिस की 13 टीम जुटी हुई है. वह मंगलवार की सुबह हुई घटना के बाद से फरार है. यह भी पढ़ें : सेना के वाहन पर गोलीबारी के बाद राजौरी में नियंत्रण रेखा के पास आतंकवाद विरोधी अभियान जारी

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि उसके बारे में सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.