कोच्चि, 4 सितंबर : मलयालम फिल्म अभिनेता निविन पॉली के खिलाफ 40 वर्षीय एक महिला की शिकायत को लेकर मंगलवार को बलात्कार का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. महिला ने आरोप लगाया है कि पॉली ने एक साल पहले दुबई में उसका यौन उत्पीड़न किया था. हालांकि, इन आरोपों से पॉली ने इनकार किया और अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए हर संभव कानूनी कदम उठाने की बात कही है.
ओन्नुकल पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. थाने के एक अधिकारी ने कहा कि मामले में एक महिला सहित छह आरोपी हैं. अधिकारी ने कहा कि पहली आरोपी एक महिला है और पॉली छठे आरोपी हैं. अधिकारी ने बताया कि महिला के अनुसार यह घटना एक वर्ष पूर्व दुबई में हुई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ घंटों बाद पॉली ने एक 'फेसबुक' पोस्ट में कहा कि आरोप पूरी तरह से झूठे हैं. यह भी पढ़ें : Chennai Drug Raid: ‘गांजा छापेमारी’ में पकड़ा गया कॉलेज का छात्र, बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर कर ली आत्महत्या; VIDEO
उन्होंने कहा, "मैं इन आरोपों को निराधार साबित करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हूं और जिम्मेदार लोगों को सामने लाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाऊंगा. आपकी चिंता के लिए धन्यवाद. मामले से कानूनी तरीके से निपटा जाएगा." इसके बाद उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप झूठे हैं. उन्होंने कहा, "यह जानबूझकर लगाया गया आरोप है और मेरा विश्वास है कि इसके पीछे कोई साजिश है." उन्होंने कहा कि वह शिकायतकर्ता को नहीं जानते और न ही कभी उनसे मिले हैं तथा ना कभी बात की है.