Chennai Drug Raid: चेन्नई के पोथेरी इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां स्थानीय पुलिस द्वारा गांजा छापे में पकड़े गए एक कॉलेज छात्र ने एक हाउसिंग सोसाइटी की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली है. घटना मंगलवार 4 सितंबर की देर रात की है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले पुलिस ने एक निजी शिक्षण संस्थान में छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 18 छात्रों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की थी. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था.
पुलिस ने गिरफ्तार छात्रों के पास से आधा किलो गांजा, छह गांजा चॉकलेट, गांजा तेल, छह किलो हुक्का पाउडर और कई अन्य नशीले पदार्थ जब्त किए थे.
ये भी पढें: Ghaziabad Shocker: पत्नी और ससुराल वालों से परेशान व्यक्ति ने ‘जय श्री राम’ बोलकर लगाई फांसी- VIDEO
'गांजा छापेमारी' में पकड़े गए छात्र ने की आत्महत्या
VIDEO | Chennai: A college student, who was caught in 'ganja raid' conducted by the local police a few days ago, allegedly died by suicide jumping from the fourth floor of a housing society in Potheri area late last night. More details are awaited.#ChennaiNews
(Full video… pic.twitter.com/69dNilMuin
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2024
बताया जा रहा है कि छात्र को निर्देश दिया गया था कि वह अपने माता-पिता को एक मुलाकात के लिए कॉलेज लेकर आए, क्योंकि पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी. हालांकि, छात्र अपने माता-पिता के गुस्से से डर गया और उन्हें सूचित नहीं किया. कथित तौर पर कॉलेज प्रबंधन ने जोर देकर कहा कि वह अपने माता-पिता को साथ लेकर आए, चेतावनी दी कि ऐसा न करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है. ऐसा लगता है कि इस स्थिति ने छात्र को काफी परेशान कर दिया था.