तेलंगाना में कांग्रेस नेता पर बलात्कार का मामला दर्ज
कांग्रेस (Photo Credits: Wikimedia Commons)

हैदराबाद, 10 मई : तेलंगाना (Telangana) में 45 वर्षीय महिला के साथ कथित बलात्कार के मामले में जिला कांग्रेस समिति (डीसीसी) के अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह 2020 में नारायणपेट जिले में कांग्रेस नेता से मिली थी. शिकायत के अनुसार कांग्रेस नेता ने प्यार का झांसा देकर महिला के नजदीक आने की कोशिश की.

कांग्रेस नेता ने महिला से शादी करने की इच्छा जाहिर की थी. अपनी मौजूदा शादी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि उसकी पत्नी बहुत बीमार रहती है और तीन वर्ष से अधिक समय तक जीवित नहीं रह पाएगी. इसलिए उसे उसकी देखभाल करने के लिए एक महिला की जरुरत है. महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उसे एक पीला धागा बांधा और कहा कि हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अब वे विवाहित हैं. यह भी पढ़ें : भारत में 82% महिलाएं अपने पतियों को सेक्स से मना करने में सक्षम हैं- रिपोर्ट

महिला के मुताबिक कांग्रेस नेता ने किसी विषय पर चर्चा करने के लिए उसे एक होटल में बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया. कांग्रेस नेता ने महिला को धमकी दी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसकी अंतरंग तस्वीरें इंटरनेट पर डाल देगा. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 58 वर्षीय आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.