लखनऊ/बलिया, 4 अक्टूबर: हाथरस की घटना की पृष्ठभूमि में बलिया के भाजपा विधायक (BJP MLA) के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है. विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने शनिवार को चांदपुर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, "संस्कार से बलात्कार (Rape) रुक सकता है, शासन और तलवार से नहीं." सिंह के इस बयान की कांग्रेस ने निंदा की है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) ने देर रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, "बीजेपी और आरएसएस की ऐसी घटिया सोच के चलते ही उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए सबसे असुरक्षित स्थान बन चुका है. बलात्कारी मानसिकता को बल देने वाले ऐसे नेताओं का सामाजिक बहिष्कार (Social Exclusion) होना चाहिए."
विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा, "माता-पिता अपनी जवान बेटी को सांस्कारिक वातावरण में रहने का तरीका सिखायें. हाथरस में दुष्कर्म नही हुआ था, इसकी पुष्टि लैब व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो गयी है."