वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने संस्कृति मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया
कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Photo Credits PTI)

नयी दिल्ली, 11 नवंबर : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने पूर्व सांसद तरुण विजय को राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने को संबंधित कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन करार देते हुए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है. उल्लेखनीय है कि तरुण विजय को 2019 में स्मारक प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. इस नियुक्ति के समय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल थे.

राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक रमेश ने प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल और अवशेष (संशोधन एवं सत्यापन) अधिनियम-2010 के प्रावधानों का हवाला देते हुए विजय को प्राधिकरण का अध्यक्ष बनाने का विरोध किया है. विशेषाधिकार हनन के नोटिस में उन्होंने कहा कि इस कानून में स्पष्ट है कि प्राधिकारण के अध्यक्ष के पास पुरातत्व, स्मारक, नगर नियोजन और प्राचीन स्थलों के संरक्षण के क्षेत्र में विशेषज्ञता एवं अनुभव होना चाहिए. यह भी पढ़ें : Nawab Malik: इस लड़ाई में मैं अकेला नहीं हूं, सभी मंत्री, सरकार और पार्टी मेरे साथ मजबूती से खड़े हैं

उन्होंने कहा, ‘‘पहली बार भारत सरकार ने एक ऐसा अध्यक्ष नियुक्त किया है जिसकी शैक्षणिक एवं पेशेवर पृष्ठभूमि कानूनी अनिवार्यता के अनुरूप नहीं है. एक पूर्व सांसद की नियुक्ति अप्रासंगिक है और इसका कोई मतलब नहीं है.’’ रमेश ने कहा, ‘‘मैं संस्कृति मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस देना चाहूंगा जिन्होंने जानबूझकर संसद द्वारा पारित कानून के प्रावधानों का अनादर किया है. असल में उन्होंने इस कानून का मजाक बनाया है.’’