नयी दिल्ली, पांच जनवरी राष्ट्रीय राजधानी के कालकाजी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी की रविवार को उस टिप्पणी के लिए आलोचना हुई, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता "प्रियंका गांधी के गालों" जैसी सड़कें बनवाएंगे। कांग्रेस ने "महिलाओं का अपमान" करने के लिए उनसे माफी मांगने की मांग की, जबकि बिधूड़ी की पार्टी के कुछ नेताओं ने बयान पर अपनी असहमति जताई।
बिधूड़ी पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। वह शुरू में अपनी बात पर कायम रहे और उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता लालू प्रसाद की अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर की गई इसी तरह की टिप्पणी की ओर इशारा किया।
हालांकि, बाद में उन्होंने ‘एक्स’ पर एक संदेश पोस्ट किया जिसमें उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा यदि उनकी टिप्पणियों से किसी को ठेस पहुंची है तो वह खेद प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने राजनीतिक लाभ के लिए उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ निकाला है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बिधूड़ी को कथित रूप से यह कहते सुना जा सकता है, “लालू ने बिहार में कहा था कि वह हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़कें बनाएंगे, लेकिन उन्होंने झूठ बोला, वह ऐसा नहीं कर सके।”
उन्होंने कहा "...(लेकिन) मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जैसे हमने ओखला और संगम विहार में सड़कें बनाईं, वैसे ही हम कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे।"
कांग्रेस ने टिप्पणी की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि यह भाजपा की "महिला विरोधी" मानसिकता को दर्शाता है।
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है, लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है?”
उन्होंने कहा, “बिधूड़ी ही नहीं, भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को भी हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए।”
श्रीनेत ने कहा कि यह न केवल प्रियंका गांधी का अपमान है, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान है।
कांग्रेस द्वारा माफी की मांग के बारे में पूछे जाने पर बिधूड़ी ने अपना बचाव करते हुए कहा, "अगर यह गलती है तो जिसने इसे सबसे पहले किया, उसे माफी मांगनी चाहिए। क्या हेमा मालिनी महिला नहीं हैं?"
कांग्रेस पर पाखंड का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, "हेमा मालिनी एक साधारण परिवार से हैं, क्या वह महिला नहीं हैं? जो एक जाने-माने परिवार से है वह महिला है, यह कैसे संभव है?
बिधूड़ी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हेमा मालिनी दक्षिण से हैं, क्या इसका मतलब यह है कि वह महिला नहीं हैं। सभी को सम्मान मिलना चाहिए। ... उन्हें उनसे (लालू प्रसाद से) भी माफीनामे की मांग करनी चाहिए थी, (लेकिन) उन्होंने इसके लिए नहीं कहा, क्योंकि वह (हेमा) एक साधारण परिवार से थीं। यह उनका (कांग्रेस का) पाखंड है।”
दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के बयानों से बचना चाहिए और कहा कि सभी को और महिलाओं के सम्मान के संबंध में उचित आचरण का पालन करना चाहिए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)