IAF Helicopter Crash: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घायल ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के पिता से फोन पर बात की, बेंगलुरू के अस्पताल में चल रहा है इलाज
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Photo Credits: ANI)

IAF Helicopter Crash: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह (Varun Singh) के पिता (Father) से बात की जिनका बेंगलुरू के अस्पताल (Hospital) में इलाज चल रहा है. बुधवार को कुन्नूर के पास भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि ग्रुप कैप्टन सिंह की हालत ‘‘गंभीर लेकिन स्थिर’’ बनी हुई है. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ग्रुप कैप्टन के परिवार के संपर्क में हैं.

उनके पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) के. पी. सिंह ने आर्मी एयर डिफेंस (एएडी) में सेवा दी थी. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘रक्षा मंत्री ने ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह के पिता कर्नल (सेवानिवृत्त) के. पी. सिंह से बात की. ग्रुप कैप्टन सिंह को बृहस्पतिवार को तमिलनाडु के वेलिंगटन से बेंगलुरू के कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यह भी पढ़े: IAF Helicopter Crash: शहीद जेडब्ल्यूओ प्रदीप का पूरे सैन्य सम्मान के साथ केरल में किया गया अंतिम संस्कार

बुधवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन गंभीर रूप से झुलस गए थे जिसके बाद उन्हें वेलिंगटन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)